सहारनपुर, जुलाई 22 -- गंगोह । ग्राम ताताहेडी निवासी महिला की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर देने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई तो बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसका पति मजदूरी कार्य करता है। गांव का ही एक व्यक्ति महिलाओं से छेड़छाड़ करता है। 13 जुलाई को उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आरोपी ने 15 जुलाई को पति के काम पर जाने के बाद घर में घुसकर छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी देकर फोटो खींच ली। किसी को बताने पर गांव की दीवारों पर फोटो चस्पा कराने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा एसएसपी से गुहार लगाने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज ...