बहराइच, अक्टूबर 11 -- पयागपुर, संवाददाता। एक युवती ने गांव के ही युवक पर धन का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण की कोशिश का आरोप लगाया है। इस मामले में राष्ट्रधारक दल के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह पीड़िता महिला से मिले। फिर पीड़िता को लेकर थाने में पहुंचे। थाने के तहरीर में दिए जाने पर पुलिस ने तहकीकात के बाद कार्यवाई का आश्वासन दिया है। पयागपुर थाने के नई बस्ती भूपगंज निवासनी नीलम पत्नी गोलू पटवा ने पड़ोस में ही रह रहे युवक पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। नीलम ने बताया की युवक घर काफी दिनों से आया करता था। वह धर्मांतरण करने के लिए दबाव डाल रहा था। इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कह रहा था। धर्मांतरण के बदले में 12 लाख रुपए दिलाने के लिए कह रहा था। जिसकी जानकारी उसने अपने पति को दी। इसकी एक तहरीर थाने पर दी गई है। पयागपुर पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम ...