मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने मोतीझील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव को मोतीझील से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रुप से परेशान चल रही थी। मंगलवार सुबह 5.30 बजे एक महिला ने शहर कोतवाली क्षेत्र में शामली रोड पर स्थित मोतीझील में छलांग लगा दी। महिला सुबह से अपने घर से चली आयी थी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। दोपहर के समय महिला का मोतीझील में शव देखकर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि मृतका की शिनाख्त सुकलेश पत्नी बिल्लु निवासी पिनना के रुप में हुई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...