भागलपुर, जून 4 -- थाना क्षेत्र के मसाढ़ू ममलखा में महिला ने मारपीट सहित अन्य आरोप लगाकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ममलखा निवासी सोनमती देवी ने आवेदन में गांव के तीन लोगों पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाया। सबौर थाना पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे मामले में मसाढ़ू निवासी उषा देवी ने भी गांव और नाथनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति पर घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...