मोतिहारी, जनवरी 31 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानांतर्गत गम्हरिया गांव निवासी सीमा खातून ने गांव के ही मो. सेराजुल, जुनैद, मुन्नी खातून, चुन्नी, खोदेजा, वाजुल आदि पर मारपीट करने व घर में प्रवेश कर सामान निकाल लेने का आरोप लगायी है। इसको लेकर उन्होंने थाने में एक आवेदन देकर कही है कि बुधवार को उपरोक्त सभी व्यक्ति डंडा व लोहे का रड लेकर आये व गाली बोलने लगे। वे लोग मेरे बेटे साजिद को जान से मार देने के लिए खोज रहे थे। वे लोग जबरन मेरे घर में प्रवेश कर पेटी से जेवरात व कपड़े निकाल लिए। विरोध करने पर बाल पकड़ जमीन पर पटक दिए तथा पैर से गला दबाने लगे। बचाने के लिए जब उनके पुत्र साजिद व दमाद मो. सेराज आए तो उनके साथ भी वे लोग मारपीट किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...