उन्नाव, जनवरी 10 -- पुरवा। आधार कार्ड बनवाने आई महिला का बैग चोरों ने पार कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के जाफरखेड़ा गांव निवासी श्रीमती ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी प्वाइंट पर अपना आधार कार्ड का कार्य करवा रही थी। तभी बगल में रखा पर्स किसी ने चोरी कर लिया। पीड़िता ने बताया कि पर्स में एक सोने का लॉकेट व पंद्रह सौ रुपये भी रखे हुए थे। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...