कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा की रहने वाली अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में उसका खेत है, जिसकी वह तनहा मालकिन है। इस खेत को बंटाई पर गांव के ही मजदूर दूखे पुत्र ननका को दे रखा है। पीड़िता की मानें तो 24 दिसंबर को उसके छोटे बेटे आकाश श्रीवास्तव ने बंटाईदार व उसके परिवारीजनों को गाली-गलौज किया। खेत की ओर जाने पर जानलेवा धमकी दी। आरोपी ने पीड़िता को भी हत्या की धमकी दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...