हापुड़, जून 12 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ंगपुर में एक महिला का शव गेट पर दुपट्टे से लटका मिला। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गांव दस्तोई निवासी दीपक के माता-पिता की मौत के बाद गांव भड़गपुर की ओपेंद्र व उसकी पत्नी कमलेश ने दीपक और उसकी बहन गुड्डी को गोद ले लिया था। दीपक मध्यप्रदेश स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। दीपक की मुलाकात मध्य प्रदेश निवासी नंदनी से हुई। तीन साल पहले दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद वह नंदनी के साथ गांव में रहने लगा। दोनों की कोई संतान नहीं है। सुबह कमलेश ने नंदनी का शव गेट पर दुपट्टे के सहारे लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। शो...