देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। नगर के नंदन पहाड़ के समीप किराए के मकान में रह रही 25 वर्षीया गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका मूल रूप से रिखिया थाना क्षेत्र के खोरादह गांव की रहने वाली थी। पिछले कुछ समय से नंदन पहाड़ अवस्थित एक स्कूल के पास कथित प्रेमी के साथ रहने की बात बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम तक महिला के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो सास रेणु देवी ने संदेह होने पर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद देखा गया कि गीता देवी कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प...