लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- शहर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में गुरुवार को एक महिला द्वारा घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी आनंद गुप्ता की पत्नी दीपिका गुप्ता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरीज को अस्पताल लाने वाले अनिल गुप्ता हैं जो पीड़ित महिला के भाई बताए जाते हैं, ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...