मोतिहारी, नवम्बर 16 -- तेतरिया, निज संवाददाता। राजेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर सरैया गांव में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगा कर आत्महत्या की ली। मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप यादव व उसकी पत्नी अंशु देवी (25) के बीच कुछ बातें को लेकर शनिवार की रात में किसी बात को लेकर झगड़ हुआ। जिस पर अंशु देवी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुचना मिलते ही राजेपुर पुलिस ने पहुंचकर शव घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। मृतका का नैहर मुजफ्फरपुर जिला के शिवाईपट्टी थाने के सगहरी में है। थानाध्यक्ष कुमार सौरव ने रविवार को बताया कि मृतका के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पायेगी। मृतका के मायके वालों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। आव...