गुड़गांव, नवम्बर 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गांव दौलताबाद में स्थित एक मकान के कमरे में 35 वर्षीय महिला ने शुक्रवार सुबह आठ बजे फंदा लगाकर आत्महत्या की। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सूसाइड नहीं मिला और महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पहचान करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव दौलताबाद में स्थित एक मकान में महिला बुधवार को आकर किराए पर रहना शुरू किया। शुक्रवार सुबह महिला ने लगभग आठ बजे मकान के कमरा नंबर छह में फांसी का फंदा लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली। सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग पड़ोसियों ने खिड़की से देखा और पुलिस को सूचना दी। सुबह पौने दस बजे सूचना मिलने पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे से पुलिस को कोई ...