रामपुर, जनवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र में घरेलू हिंसा की शिकार एक विवाहिता ने तेजाब पी लिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा का है। गांव निवासी एक विवाहिता के मायके वाले कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को तहरीर सौंपी। इस दौरान मायके वालों ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का मुल्लाखेड़ा गांव निवासी फुरकान मियां के साथ किया था। आरोप लगाया कि विवाह के उपरांत पति पत्नी में दहेज की मांग को लेकर विवाद रहने लगा। इसी बीच लगातार घरेलू हिंसा की शिकार उनकी पुत्री ने झगड़े के दौरान घर में रखे तेजाब को पी लिया। हालत बिगड़ने पर इलाज हेतु पहले उसे एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लेकिन, यहां उसकी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उ...