शाहजहांपुर, मार्च 6 -- पति की मौत के बाद मायके में रह रही महिला ने तेजाब पी लिया, उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के पति के मौत छह माह पूर्व हो गई थी। महिला पति की मौत के बाद होली पर अपनी ससुराल जाना चाहती थी, लेकिन पिता से उसकी कहासुनी हो गई थी, इसलिए गुस्से में महिला ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कलान के गांव शेरपुरकुर्रिया स्थित 22 वर्षीय सुमन ने मंगलवार को घरेलू कलह के चलते तेजाब पी लिया, उसे मेडिकल कालेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमन की शादी करीब एक साल पहले जनपद एटा के सिकंदरपुर निवासी चंदन से हुई थी। छह महीने पहले ही सुमन के पति चंदन ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से सुमन अपने मायके कलान के शेरपुरकुर्रिया में रह रही थी। पति की मौत के बाद अब पहली होली थी तो सुमन ...