गौरीगंज, फरवरी 17 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कादीपुर इमलीगांव चूपी गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात व्यक्ति पर खेत में पिटाई करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। कादीपुर निवासी सोनापती ने पुलिस को बताया कि वह बीते शनिवार को दोपहर लगभग 3 बजे हामी का पुरवा गांव में स्थित अपने खेत में बरसीम काट रही थी। उसी समय वहां पहुंचा एक अज्ञात व्यक्ति बिना किसी बात के उसे गाली देते हुए मारने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके मोबाइल को तोड़ दिया। शोर करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वह व्यक्ति भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...