सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- कादीपुर। सूखी लकड़ी में आग लगाने से मना करने पर एक महिला की पिटाई कर दी गई। इससे उसे काफीं चोट आई। कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर गांव की विशाखा पत्नी नवीन कुमार का आरोप है कि वह अपने चक में सुखी लकड़ी रखी हुई थी। इस गांव की ही दो महिलाओं ने बीते 16 जनवरी को जला दिया। मना करने पर मारा पीटा। इससे विशाखा को अंदरूनी चोट आई। गुरुवार को पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव की ही शालिनी एवं उसकी बहन के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...