संभल, नवम्बर 27 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव ढकनगला निवासी मीना पत्नी जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें महिला ने बताया कि पति बाहर रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पालन पोषण करता है। बुधवार की रात बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी परिवार के लोग लाठी डंडे लेकर घर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। साथ ही पति को रास्ते में घेर लिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...