बिजनौर, अक्टूबर 28 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव मीरापुर में महिला के पति द्वारा मारपीट कर जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने पति से महिला को बामुश्किल बचाया और किसी ग्रामीण ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी महिला रेखा देवी ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाते हुए बताया है कि उसका पति सुनेश उर्फ लाला आए दिन मारपीट करता रहता है और महिला का जेठ मुनेश जेठानी पूनम पति को उसके खिलाफ भड़काते रहते हैं। बताया कि उसके पति से जमीन बिकवा कर पैसा अपने पास रख लिया महिला को पैसा नहीं दिया। उसने बताया रविवार रात घर में खाना बनाकर ख...