नोएडा, सितम्बर 28 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पति पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, पति शराब पीने का आदी है। आए दिन नशे में हंगामा करता है। इसका विरोध करने पर मारपीट करता है। पीड़िता और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है। पता चला है कि पति शराब बेचने का भी काम करता है। इस काम को छोड़ने के लिए कहने पर मारपीट करता है। किसी भी दिन बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस ने आरोपी मदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...