बलिया, जून 9 -- बैरिया। इलाके के चांदपुर निवासी प्रियंका ने अपने पति सोनू व ससुर गनेश गुप्ता पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। प्रियंका ने पुलिस को बताया है कि विवाद के बाद से अपने मयका बांसडीह रोड के सलेमपुर गांव रह रही थी। सात जून को मेरे ससुर पहुंचे तथा विदाई कराकर ले आये। यहां आने के बाद पति झगड़ा करने लगा। इसकी सूचना पाकर मेरे पिता व भाई पहुंचे तो पति व ससुर ने मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...