फरीदाबाद, अगस्त 27 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। एक महिला ने अपने मायके वालों को बुलाकर अपने पति, सास व ननद को पिटवा दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में महिला की विधवा सास के बयान पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनके एक बेटा व दो बेटी है। उन्होंने बताया कि उसके बेटे रोहित का विवाह रजनी से 2023 में हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही रोहित की पत्नी रजनी परिवार वालों को गालियां देती है। जब विरोध किया जाए तो वह अपने मायके वालों को फोन पर बताती है। इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई हैं,ेलेकिन रजनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है। राजवती का आरोप है कि 24 अगस्त को जब उनके घर में वह स्वयं उनकी बेटी भावना व बेटा रोहित थे, तभी मुकुल, उमेश, जयभगवान, भोला उर्फ रविंद्र, गीता व अन्य लोगों ने उनके घर में आकर उनके साथ मारपीट कर ...