कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं. चार मढ़ियामई रसूलपुर निवासी धनपति देवी पत्नी कल्लू ने बताया कि गुरुवार रात वह अपनी जेठानी के घर गई थी। लौटकर आई तो देखा कि पड़ोस का युवक उसके घर से बाहर निकल रहा था। घर के भीतर जाने पर पता चला कि पांच हजार रुपया नकद और गहने गायब हैं। पीड़िता ने पड़ोसी पर चोरी का आरोप लगाते हुए अजुहा चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...