सीवान, जुलाई 15 -- गोपालपुर/हुसैनगंज। थाना क्षेत्र के सलोनेपुर बिचला टोला की एक महिला ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर अपने भसुर पर मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया है। आवेदन के माध्यम से महिला ने बताया कि 8 जुलाई की सुबह को जब महिला अपने घर का काम कर रही थी तभी उसके भसुर एवं दो महिलाएं आई और उसे लात, फैट व मुक्का मारने लगी। इस मारपीट में महिला का हाथ टूट गया और महिला बेहोश हो गई। आसपास के लोग आए और महिला को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गए जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए परिवार क्लीनिक में महिला को ले जाया गया। इलाज के बाद महिला ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर अपने भसुर समेत दोनों महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। हुसैनगंज पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...