मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र की एक महिला ने सीएचसी में बच्चे को जन्म दिया। सोमवार की शाम अस्पताल से निकलते वक्त महिला ने बच्चे को शशि बाबू चौक से पश्चिम ब्लॉक जाने वाली सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दर्ज नाम व पते के आधार पर महिला की पहचान हुई। नवजात की दादी अस्पताल पहुंचकर बच्चे को अपना बताया। चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार, डॉ मुकेश कुमार और डॉ ऋतु राज ने बच्चे का इलाज किया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात को उसके परिजन को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...