लखनऊ, फरवरी 15 -- अपने पड़ोसी के घर के आगे निर्माण अवैध बता कर उसे तोड़ने की मांग करते हुए एक महिला ने शनिवार को नगर आयुक्त कक्ष में हंगामा किया। वहां मौजूद अपर नगर आयुक्त ने महिला को समझा-बुझा कर शांत किया। नगर आयुक्त के कक्ष में दोपहर साढ़े बारह बजे नीलमथा क्षेत्र की एक महिला पहुंची। उस दौरान वहां अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार रॉव मौजूद थे। महिला ने अपने घर के सामने बने एक मकान के आगे अवैध निर्माण की बात कहते हुए उसे तोड़ने की मांग की। मामला दिखवाने के आश्वासन पर वह बिफर पड़ी और तेज आवाज में बोलने लगी। लगभग 10 से 15 मिनट तक वह ऐसे ही हंगामा करती रही। अपर नगर आयुक्त ने किसी तरह उसे समझा-बुझा कर शांत कराया। उन्होंने बताया कि महिला के घर के सामने बने मकान के मालिक ने बाइक चढ़ाने के लिए रैंप बना रखा था, जो कि गली तक होने के कारण तोड़ दिया...