मेरठ, अगस्त 12 -- सोमवार को देर शाम कंकरखेड़ा के गांव लाला मोहम्मदपुर अशरफ कॉलोनी की रहने वाली महिला सायरा पत्नी वसीम थाने पर पहुंची । जहां उसने पुलिस को बताया कि उसका पति वसीम नोएडा में रहकर काम करता है और अपने बच्चों के साथ गांव लाला मोहम्मदपुर में रहती है। उसी मकान में उसका देवर शकावत भी अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहता है। वह उस पर गलत नजर रखता है आज जब वह अपने कपड़े धो रही थी तो उसके देवर ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए डंडे से उसकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उसके काफी चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ने अपने देवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...