मुरादाबाद, जनवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के रतुपुरा रोड स्थित एक गांव की निवासी महिला का विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व कांठ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते उनका तलाक हो गया था। इसके बाद से महिला अपने मायके में ही रह रही थी। इसी दौरान महिला के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गए। महिला का आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए बाद उसने अपनी पत्नी स्वीकार करते हुए अपने घर में पत्नी मान कर रख लिया । जब महिला ने कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया, तो युवक ने उससे कोर्ट मैरिज करने से इनकार कर ...