सीवान, अक्टूबर 11 -- गोपालपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी महिला कांति कुमारी ने आवेदन देकर मारपीट मामले में भसुर एवं जेठानियों समेत 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर 7 अक्टूबर की संध्या को उनके भसुर और जेठानियों समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट की। अगल बगल के लोगों की वजह से उनकी जान बची और इलाज के लिए उन्हें हुसैनगंज सीएचसी ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उनके आवेदन पर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...