लखनऊ, अप्रैल 24 -- गाजीपुर कोतवाली में एक युवक ने महिला पर बैग से दस लाख के गहने चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवक पत्नी के साथ ई-रिक्शा से बैंक जा रहा था। महिला ई-रिक्शे में बच्ची संग सवार हुई थी। इन्दिरानगर निवासी भागवत यादव निजी कम्पनी में कार्यरत हैं। 12 अप्रैल को वह पत्नी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा बी-ब्लॉक घोसपुरा ब्रांच जा रहे थे। घर से निकल कर दंपति ई-रिक्शे पर सवार हुए। मुंशी पुलिया चौराहे के पास ई-रिक्शा में एक महिला बेटी के संग आकर बैठी। वह इरम कॉलेज के पास जाकर उतर गई। बैंक के पास भागवत यादव भी पत्नी के साथ उतरे। इस दौरान उन्हें बैग की चेन खुली मिली। पीड़ित के मुताबिक बैग में रखे दस लाख के गहने और छह हजार रुपये गायब थे। इसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी। इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर ज...