अंबेडकर नगर, अगस्त 26 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के मंगुराडिला स्थित परिवार हॉस्पिटल सोमवार को एक महिला ने नार्मल डिलीवरीसेन बच्चों को जन्म दिया। जलालपुर पश्चिम मोहल्ला निवासी संजय गौड़ की पत्नी रिंकी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला चिकित्सक डॉ अनामिका सिंह की देखरेख में रिंकी ने नार्मल डिलीवरी से तीन बच्चों दो बेटियां और एक बेटे को जन्म दिया। जन्म के समय तीनों का वजन डेढ़ किलो से भी कम था, उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। चिकित्सक के अनुसार सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...