गाज़ियाबाद, मई 29 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा में एक महिला ने मकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। मकान मालिक जब घर लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई है। वसुंधरा सेक्टर दो स्थित मेट्रो सूट्स गिल्ट्ज सोसाइटी निवासी जावेद खान का कहना है कि उन्होंने बैंक नीलामी में वसुंधरा स्थित एक मकान खरीदा था। 10 मई को किसी काम से मकान पर ताला लगाकर बाहर गए थे। 11 मई को लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा था। अंदर एक महिला रह रही है। जब उन्होंने महिला से मकान खाली करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। अब थाना इंदिरापुरम में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि अब तक जांच में सामने आया है कि महिला के पति ने बैंक से लोन लिया था। लोन न चुका पाने के कारण बैंक ने मका...