कानपुर, मई 23 -- चकेरी। सजारी स्थित कांशीराम कॉलोनी ने घरेलू विवाद में महिला ने तारपीन का तेल पीकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने आरोपित पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा चकेरी थाने में मामला दर्ज कराई। चकेरी के कोयला नगर शिवपुरम निवासी सचिन कुमार के अनुसार, उन्होंने बहन संगीता का विवाह वर्ष 2013 में सजारी स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी राकेश के साथ किया था। विवाह के कुछ समय बाद से ही आरोपित राजेश बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने लगा। इससे संगीता मानसिक रूप से प्रताड़ित रहती थी। पीड़ित ने बताया कि 17 मई को संगीता ने उत्पीड़न से तंग आकर तारपीन का तेल पी लिया, जिस पर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई्र, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थ...