बदायूं, मई 27 -- नगर पालिका की लोडर वाहन की छत पर बैठे एक व्यक्ति ने बस का इंतजार कर रही महिला पर अश्लील टिप्पणी और इशारे कर दिए। महिला ने पहले उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि टिप्पणी उसी पर की जा रही है, तो वह गुस्से में आ गई और सीधे डीसीएम की छत पर चढ़ गई। महिला ने मौके पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी और इसके बाद अपने परिवारजनों को बुलाकर आरोपी को चौराहे पर सरेआम धुना। जिसे देखकर चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई। मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल रहा है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन चौराहे पर बने पिंक बूथ के पास का है। जहां महिला बस का इंतजार कर रही थी। उसी समय नगर पालिका की एक लोडर वाहन से गुजरा, जिसमें दो लोग अंदर बैठे थे और मन चला युवक छत पर बैठा था। गाड़ी में एक गोवंश भी लदा हुआ था। छत पर बैठे...