प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- प्रतापगढ़। मानधाता थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात लूट की कहानी फर्जी निकली। घर में अकेली मौजूद महिला ने देर रात शोर मचाया कि दो पुरुष, दो महिला नकाबपोशों ने चाकू लगाकर उसे डराया और आलमारी की चाबी ले ली। बाद में उस पर नशीला पदार्थ छिड़ककर उसे अचेत कर दिया और 25 हजार रुपये सहित आठ लाख के जेवर लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी पर लखनऊ में रहने वाला पति घर आया और एक दिन बाद लौट गया। एसओ अरविंद सिंह ने महिला से क्रॉस सवाल किए तो उसने चोरी करने की बात स्वीकारी। पुलिस को बताया कि वह पति के साथ लखनऊ में रहती है। पति कर्जदार हो गया था तो उसे चुकाने के लिए सास के जेवर चोरी कर लिए थे। एसओ ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी। सूचना पर जांच की जा रही थी। महिला ने घटना स्वीकार कर किया है और चोरी किए जेवर ...