गौरीगंज, सितम्बर 16 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के आरिफपुर नट का डेरा निवासी सुनीला पत्नी अमर बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति शहर में गए हैं। आरोप है कि उनका जेठ समशेर नशे की हालत में उसे परेशान करता है। रविवार की रात समशेर उसके पड़वा की रस्सी चाकू से काट रहा था। जब उसने मना किया तो समशेर ने चाकू से उसके हाथ में मार दिया। जिससे उसकी कलाई में घाव हो गया। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...