बरेली, जून 13 -- मीरगंज। सीबीगंज क्षेत्र के गांव की महिला की शादी गत वर्ष नवंबर माह में हुई थी। महिला का आरोप है उसका जेठ उनपर बुरी नजर रखता है। आरोप है मई की रात को उसका पति डयूटी पर गए थे। जेठ चाकू लेकर कमरे में घुस आया। आरोप है जेठ ने उसके साथ रेप किया। कार्रवाई करने की बात सुनकर ससुराल वालों ने फतेहगंज पश्चिमी में किराए का कमरा दिलाकर उसको पति के साथ रहने को भेज दिया। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...