कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। गृह कलह से तंग आकर महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली की जलालपुर चौकी के गांव जेवा निवासी रामसिंह की 22 वर्षीय पत्नी विनीता देवी ने गुरुवार की देररात गृह कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने महिला को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...