फिरोजाबाद, अगस्त 1 -- थाना जसराना के अंतर्गत गांव नगला करौंदा में शादी के तीन वर्ष बाद महिला की जहर खाने से मौत हो गई। इस घटना में मृतका के पिता ने ससुरालीजन पर मारपीट कर जबरदस्ती जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जसराना थाना अंतर्गत नगला करौंदा निवासी सचिन उर्फ अजीत कुमार की शादी जनपद इटावा के थाना सैफई अंतर्गत नगला गडरिया निवासी वन्दना देवी के साथ 20 जून 2022 को हुई थी। पति अजीत कुमार ने बताया कि उसकी शादी को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। 24 जुलाई की वह अपने घर से बाहर खेतों पर चला गया तभी उसकी 25 वर्षीय पत्नी वंदना देवी ने घर में रखी धान के खेत में मारने वाली दवा खा ली। पत्नी की हालत बिगड़ने पर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वह जिला अस्पताल आया। तो वहां से उसे ...