गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा। डंडा थानांतर्गत पपड़वा गांव निवासी हरिहर चौधरी की पत्नी बबीता देवी शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास की। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बबीता का आपसी घरेलू किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...