उरई, नवम्बर 10 -- कोंच। संवाददाता महेशपुरा में महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपनी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत की है। महेशपुरा गांव निवासी भगवती पत्नी अजान सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि गांव में ही युवक ने साजिश कर जमीन पर कब्जा कर रखा है। जब उन्हें कब्जा छोड़ने के लिए कहा जाता है, तो वह गाली-गलौज करते हैं और धमकी देते हैं। महिला ने एसडीएम से अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...