प्रयागराज, नवम्बर 24 -- सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री का मोबाइल गायब होने सात घंटे के अंदर जीआरपी और आरपीएफ ने घटना का खुलासा कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि रविवार को एक महिला यात्री ट्रेन से सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर उतरी। इस दौरान किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। उसी वक्त जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया। आरपीएफ की मदद से सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोरी करने वाली महिला की हरकत नजर आई। फुटेज की मदद से सूबेदारगंज स्टेशन परिसर के अंदर आरोपी महिला बलिया निवासी पूजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से यात्री का चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...