मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। मिठनपुरा के क्लब रोड में गुरुद्वारा के समीप गली में सोमवार को महिला से हुई चेन छिनतई की घटना में दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। पानी टंकी चौक निवासी सुमन देवी के बयान पर मिठनपुरा थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने बयान में बताया कि वह गली से गुजर रही थी, तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने अचानक उसके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल और उसके आसपास लगे करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...