किशनगंज, जनवरी 17 -- किशनगंज। किशनगंज शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं, महिला भी स्वस्थय है। यह जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन महिला व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चांदनी सहगल के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने पूरी सतर्कता और दक्षता का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप जच्चा और चारों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिकित्सकों के मुताबिक जन्म लेने वाले चारों बच्चों का वजन कम है, इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने महिला के सफल ऑपरेशन पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने कहा कि सभी नवजात स्वस्थ्य हैं। डाक्टर की टीम का मेहनत रंग ला...