फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। गाजीपुर थाना की एक महिला ने चाचा-भतीजे समेत दो लोगों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा कर अपना जीवनयापन करती है। वह कस्बे के एक व्यक्ति के यहां लंबे समय से काम कर रही थी। आरोप है कि घर मालिक और उसका भतीजे ने उसे कमरे में बंद कर जबरन दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप ने बताया कि महिला उसी घर में काम करती थी और घर मालिक के लड़के से उसका संपर्क हो गया था। दोनों साथ में कानपुर चले गए थे। लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने लाया था। इसी मामले में दबाव बनाने के लिए महिला ने अब चाचा-भतीजे पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...