नोएडा, दिसम्बर 1 -- रबूपुरा। मोहल्ला विलोचन में सोमवार को महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश से तंग आकर महिला ने गले में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दी। परिजनों ने बताया कि झगड़े से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया है। मोहल्ला विलोचन निवासी असलम ने बताया कि उसकी पत्नी हिना ने सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे गृह क्लेश के चलते घर के अंदर ही अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...