बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीगाछी मोहल्ला में रविवार की शाम एक 19 वर्षीया नवविवाहिता ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका तन्नू देवी थी। वह अजीत राम की पत्नी थी। मौत की खबर मिलते ही ससुराल से लेकर मायका वालों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद सोमवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल पहुंचे खगड़िया जिले के शोभनी गांव निवासी मृतका के पिता प्रवीण महतो ने बताया कि एक साल पहले ही बेटी की शादी हुई थी। अजीत मजदूरी के लिए परदेस गया हुआ है। पति-पत्नी के बीच किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था लेकिन वह क्यों खुदकुशी की, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। मुफस्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

हिंद...