बागेश्वर, मई 19 -- तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने घरेलू कारणों के चलते घर में रखा फिनायल गटक लिया। जिससे महिला की हालत खराब हो गई। परिजन उसे सीएचसी बैजनाथ लाए,जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तहसील के ह्वील-कुलवान निवासी एक विवाहिता ने घरेलू कारणों से फिनायल पी लिया। परिजन उसे बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक डा. उपासना ने बताया कि महिला के गले में सूजन है। ईएनटी सर्जन नहीं होने से उसे रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...