बगहा, अप्रैल 29 -- वाल्मीकिनगर। गंडक नदी पर बने पुल के दो नंबर फाटक से एक महिला ने सोमवार की सुबह खुदकुशी करने के नीयत से छलांग लगा दी। छलांग लगाते देख सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी के जवानों ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए नदी में कूदी महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नदी से निकालने के उपरांत महिला को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉ मुकेश कुमार यादव के द्वारा उपचार किया गया। महिला की पहचान मीरा देवी पति सिपाही राम लगूनाहा पतीलार थाना चौतरवा निवासी के रूप में हुई। आत्महत्या करने की वजह के बाबत पूछे जाने पर महिला ने बताया कि उसके पति बाहर कमाते है। पाटीदार द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है। प्रताड़ना से परेशान हो कर उसने आत्महत्या करने का विचार कर नदी में छलांग लगाई थी।

हिं...