समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- बिथान। थाना क्षेत्र के एक गांव में करवा चौथ पर्व पर पति से मांग पूरा नहीं होने पर नाराज एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करवा चौथ के दिन उक्त महिला ने अपने पति से मोबाइल पर कुछ रुपये की मांग की थी। पति द्वारा इनकार किए जाने पर दोनों के बीच बहस हो गयी। इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...