प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। बटाई पर खेत जोतने-बोने वाले से विवाद के बाद महिला को गाली देते हुए मारने के लिए खदेड़ लिया गया। इससे आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों की उक्त शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है। कधंई थानाक्षेत्र के रामपुर कांपा गांव निवासी जीतलाल विश्वकर्मा की 38 वर्षीय पत्नी निशा विश्वकर्मा ने रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे घर के अंदर रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम ले गए। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। निशा के बेटे अमन विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि गांव के अजय विश्वकर्मा को खेत बटाई पर जोतने बोने के लिए दिया था। इस बार उन्हें खेत देना न...